Connect with us

अपराध

यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 120 करोड़ रुपये, सात गिरफ्तार

Published

on

फर्जी पहचान पत्र आरोपियों का सशक्त माध्यम

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 120 करोड़ रुपये फर्जीवाड़ा करके ट्रांसफर करा लिया। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो तार गुजरात के एक ट्रस्ट से जुड़े मिले।

पुलिस ने यूपी और गुजरात से सात लोगों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया है।अब तक 119 करोड़ रुपये रिकवर कर लिया गया है। ये रकम गुजरात की एक ट्रस्ट में ट्रांसफर की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में एक अहमदाबाद, एक सूरत और पांच यूपी के विभिन्न शहरों के रहने वाले हैं।

इन जालसाजों ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर एकेटीयू के एसबीआई के खाते से 120 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। गैंग के मास्टरमाइंड ने खुद को एकेटीयू का चीफ अकाउंट ऑफिसर बताकर यूनियन बैंक के सेविंग एकाउंट में रकम ट्रांसफर कराई थी। इसके लिए उसने बाकायदा फर्जी पहचान पत्र भी बनाया था। पूरी रकम अहमदाबाद की ‘श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ में ट्रांसफर हुई थी। इस मामले में यूनियन बैंक के चीफ मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page