अपराध
महदेपुर गाँव में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे
वाराणसी। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के महदेपुर गाँव में खडन्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला जिसमें दो पुरुष सहित एक महिला घायल हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर पहुँच कर प्रार्थना पत्र दिया।
जहाँ एक पक्ष से रिंकी सिंह ने आरोप लगाया कि, मंगलवार को सुबह मैं खड़न्जे पर झाडू लगा रही थी। इतने में मेरे पड़ोसी नागेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर, विनय तथा ऊषा सिंह लाठी डन्डे से मुझे मारने-पिटने लगे। बीच-बचाव करने विरेन्द्र सिंह आये तो उसे भी मारा-पीटा।

वहीं दूसरे पक्ष से नागेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि, मंगलवार को सुबह लगभग आठ बजे रिंकी सिंह खड़न्जे पर गंदगी कर रही थी। जब मैंने मना किया तो रिंकी सिंह, विरेन्द्र सिंह, और सावित्री देवी गाली-गलौज करते हुए मुझे तथा चन्दशेखर को लाठी डन्डे से मारकर घायल कर दिया।
बड़ागाँव पुलिस दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।
