धर्म-कर्म
‘आखिरी बड़ा मंगल’ आज, ‘हनुमान’ जी को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग
हिंदू धर्म में हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। यदि यह मंगलवार ज्येष्ठ माह में हो, तो इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है। बता दें कि, ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार को भगवान राम और हनुमानजी की पहली बार मुलाकात हुई थी। तभी से इस महीने में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन वीर बजरंगी की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याओं का निवारण होने लगता है।
ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग – बजरंगबली को बेसन के लड्डू अत्यंत प्रिय है। बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं। इसके अलावा, बजरंगबली को केले का भोग भी लगाएं। अगर संभव हो तो बंदरों को भी केला खिलाएं।

बड़ा मंगल का क्या है महत्व ?
हिंदू धर्म ग्रंथो में यह बताया गया है कि, भगवान हनुमान जी को चिरंजीव देवताओं में से एक हैं। अर्थात कलयुग में भी धरती पर हनुमान जी वास करते हैं। मान्यता है कि प्रत्येक मंगलवार अथवा बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति को रोग, दोष, भूत-बाधा इत्यादि से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही कई प्रकार के ग्रह दोष भी दूर होते हैं। जिन लोगों की कुंडली में मंगल या शनि ग्रह की स्थिति कमजोर है, उन्हें बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की उपासना जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति अनुकूल होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
उपरोक्त दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं।
