अपराध
एक ही थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर मिली महिला और पुरुष की लाश
वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र के सातोमहुआ के पास फोरलेन के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रविवार दोपहर 12:30 बजे हरहुआ पुलिस को सातोमहुआ के पास किसी महिला की लाश सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेने के साथ ही आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछताछ किया। लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी, उसके शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं होने से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

तो वहीं दूसरी घटना में बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ ओवरब्रिज के पिलर 1 के नीचे रविवार अल सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों में सनसनी फैल गयी। हरहुआ पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से जानकारी लेनें पर मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के चंदीपट्टी ग्राम प्रधान लालजी पटेल के पुत्र सुभाष पटेल 43 के रूप में हुई। मृतक के एक पैर में चप्पल थी औऱ लाश के पास किसी अन्य व्यक्ति की एक जोड़ी चप्पल पड़ी थी। पास ही एक खाली सिरिंज व कुछ दूर पर ब्रिज के नीचे बनें पाथवे पर उसकी बाईक खड़ी मिली। सूचना पर थाना प्रभारी बड़ागांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सूचना देकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक दो भाईयों में छोटा था। उसका एक 12 साल का पुत्र और एक 10 साल की बेटी है। मृतक पहले हवाई अड्डे में अस्थायी नौकरी करता था जिसकी महीनों पहले छंटनी हो चुकी थी। मृतक के परिजनों के अनुसार, वह शनिवार सुबह 11 बजे घर से बाईक लेकर निकला था और रविवार सुबह उसकी लाश हरहुआ में ओवरब्रिज के नीचे पायी गयी।
