Connect with us

अपराध

मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात शातिर चोर गिरफ्तार

Published

on

सीधी-साधे स्वभाव और भोले-भाले लोगों को झांसा देकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम

रिपोर्ट – गणपत राय

चंदौली। मुगलसराय की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुगलसराय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को शनिवार को घंटाबीर बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण और नगदी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन सभी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार 6 महिला व 1 पुरुष अभियुक्तों ने बताया कि, हमारा एक गिरोह है जो मुगलसराय व वाराणसी के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आभूषण की चोरी करने का काम किया करते है। हम सब मुगलसराय चौकी क्षेत्र जलीलपुर मे चोरी करने की फिराक में आये हुए थे। मौका मिलने पर महिलाओं के गले का चैन भी चुराने का काम करते है। यही हम लोगो का धंधा व जीने खाने का जरिया है। 2 फरवरी 2024 को नई बस्ती के पास ई-रिक्शे में बैठी एक महिला से उसकी सोने की चैन धोखाधडी़ से चोरी कर लिया था। इसके अलावा 13 जून को घंटावीर बाबा मुगलसराय के पास से एक महिला से उसकी चेन धोखाधड़ी से चोरी कर लिया था।

गिरफ्तार हुए महिला अभियुक्तों में शिंकू, रेखा, शीला कुमारी, गुड्डी शामिल है जो वाराणसी की रहने वाली है। इसके अलावा जौनपुर जिले की आशा, सावित्री और भदोही जिले की पिंकी नामक महिलाएं इस अपराध में शामिल है।

Advertisement

पुलिस ने इन सभी के पास से एक सोने का हार, 6 सोने की चैन लाकेट लगा हुआ मोटी पतली, 3 लाकेट लगा हुआ काले मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र, सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा, एक जोड़ी सोने का कान का झुमका, 5 पुराने चांदी की अंगुठी, 2 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल,41,500 रूपये नगद, एक छोटा फ्लेम लाइटर एक गैस लाइटर रिफिल, एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर, एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू,10 ग्राम का बट खरा, एक लोहे का छोटा कटर पिलास और कैंची बरामद किया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, खुशबू यादव, पूजा कौर, हेड कांस्टेबल मकसूदन राम, अशोक राय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page