अपराध
साइबर ठगी के मामले में नूंह-जामताड़ा पीछे, यूपी-बिहार आगे
वाराणसी। साइबर ठगी के लिए प्रसिद्ध नूंह ( हरियाणा) और जामताड़ा (झारखंड) को भी यूपी और बिहार ने पीछे छोड़ दिया है। साइबर ठग अब हर प्रदेश और शहरों में सक्रिय हैं।2020 में वाराणसी में साइबर पुलिस थाना खुला था। तब से लेकर अब तक 2024 के मई महीने में कुल 212 मुकदमें दर्ज हुए हैं। जिनमें अब तक 82 साइबर ठग गिरफ़्तार हुए हैं।

गिरफ़्तार ठगों में जामताड़ा से लगभग 10 साइबर ठग, जबकि नूंह से कोई भी साइबर ठग गिरफ्तारी में शामिल नहीं था। बाकी साइबर ठग यूपी के मेरठ, बलिया, नोएडा और बिहार के शेखपुरा, पटना, गया और मुजफ्फरपुर के हैं।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि, “अब साइबर अपराधी कहीं से भी अपना नेटवर्क बना ले रहे हैं। ये पहले एक गिरोह बनाते हैं। उनमें से कुछ फर्जी सिम और खाते का इंतजाम करते हैं और कुछ फर्जी तरीके से भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठने की तरकीब निकालते हैं।”
