अपराध
जौनपुर : तथाकथित फर्जी पत्रकार और उसके पिता पर रंगदारी और धन उगाही का आरोप, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक
जौनपुर। केराकत कोतवाली के थानागद्दी गांव के जाखिया पुरवा निवासी शातिर अपराधी किस्म के बजरंग बहादुर सिंह और उसके पुत्र विकास सिंह के खिलाफ रंगदारी और धन उगाही के मामले में केराकत एसडीएम और कोतवाल को व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता और अन्य व्यवसायियों द्वारा पत्रक देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति, बजरंग बहादुर सिंह तहसील और थानों में सीधे-साधे लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर उन्हें मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। जिसमें उसका साथ देता है उसका अंडरग्राउंड और वांछित पुत्र विकास सिंह जो खुद को पेशे से पत्रकार और लोकजनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बताता है।

अभी हाल ही में जखीयां थानागद्दी निवासी उक्त फर्जी पत्रकार और तथाकथित लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष विकास सिंह के धन उगाही के कई मामले प्रकाश में आने के बाद उस पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने गिरफ्तारी की दबिश दी थी। तब से वह क्षेत्र से गायब हो गया और दूर बैठ कर उगाही का सिंडिकेट चलाता है। जिसमें उसका ठग बाप उसकी सहायता करता है।
क्षेत्रवासियों के अनुसार, ये बाप बेटे मिलकर ना सिर्फ लोगो कों लुटते है बल्कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर भी दबाव बनाते है। विगत दिनों मोबाइल छिनैती के एक मामले में कुछ युवकों कों बचाने के लिए उनके घरवालों से मोटी रकम वसूल, विकास सिंह ने थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हुईं तो उक्त युवकों ने यह कबूला की विकास सिंह ने खुद को पत्रकार बता कर उनसे वसूली की और पुलिस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करवाई।

उधर थानागद्दी के निवासियों का कहना है कि, इन बाप बेटों के ऊपर कई मुक़दमे हैं। यह पैसों के लिए ऐसा आए दिन करते रहते है। कोतवाली पहुँचकर केराकत, उपजिलाधिकारी को विकास और बजरंग बहादुर के खिलाफ ज्ञापन देने वालों में विनय पाठक, वीरबल गुप्त सहित अनेकों की संख्या में बाजारवासी मौजूद रहें।
इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि थानागद्दी ग्राम सभा के जखीयां पुरवा निवासी बजरंगी और उसका तथाकथित फर्जी पत्रकार पुत्र विकास सिंह अपराधी किस्म का हैं, उनका यही काम है कि लोगो के मकान, आवास, नाली, खेत इत्यादि पर प्रार्थना-पत्र दे कर उनका मानसिक प्रताड़ना करना और उसके एवज में रुपया मांगना।
इसी चक्कर मे विकास सिंह अपने ही गांव और बाजार में कई दफा जमकर मार भी खा चुका है। इसका पिता भी बाजार में नहर के पास एक जमीन पर अवैध प्रपत्र तैयार करवाने के चक्कर में सरेराह पीटा जा चुका है। तब से खुद को लोजपा का युवा जिलाध्यक्ष बताने वाला फर्जी पत्रकार विकास सिंह भागा हुआ है और आज तक वापस नहीं आया। पुलिस अब उन लोगों का डाटा निकाल रही है जिनसे इन शातिर बाप बेटे ने धन उगाही की है।
