खेल
भारत ने पाकिस्तान की लगाई लंका, आखिरी दो ओवर में पलटा मैच
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रोहित सेना सिर्फ 119 रन ही बना सकी थी। लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने मिलकर भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि, अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 11 ओवरों के बाद 89 रन के स्कोर पर सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे। पाकिस्तान के लिए पहले मोहम्मद आमिर और उसके बाद हारिस रऊफ ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने आखिरी के सात विकेट सिर्फ 30 रनों के अंदर गंवा दिया। भारत के लिए ऋषभ पंत सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए।
वहीं पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया।
इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी।
भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।