वाराणसी
महिलाओं को एक लाख सालाना देने का वादा घूस की श्रेणी में : शशांक शेखर त्रिपाठी
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग को ईमेल भेजकर दर्ज की शिकायत
वाराणसी। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने भारत निर्वाचन आयोग को ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराया है कि गरीब महिला मतदाताओं को खटाखट खटाखट खटाखट 8500 रुपये महीना और सालाना एक लाख देने का वादा करना भ्रष्टाचार, आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और घूस देने की श्रेणी में आता है।
उन्होंने शिकायत की है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाताओं को लुभाने के लिए यह वादा किया था और महिलाओं से गारंटी कार्ड भरवारा गया जिस पर दोनों कांग्रेसी नेताओं के हस्ताक्षर हैं। शशांक शेखर त्रिपाठी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमिशन) ने संबंधित अधिकारियों के सामने इस शिकायत को रखा है और उनसे व्यक्तिगत रूप से भी ईमेल कर शीघ्र कार्यवाही करने की अपील की है।
शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि, कांग्रेस का यह काम मतदाताओं को लुभाने के लिए घूस देने की श्रेणी में आता है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से भी अपील की है कि मतदाताओं को घूस देने के प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करें।