राष्ट्रीय
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार और संगठन में बड़े फेरबदल की संभावना !

शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं नये राष्ट्रीय अध्यक्ष
कई मंत्रियों की भी छिन सकती है कुर्सी
नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के संगठन और सरकार में बड़े फेरबदल की संभावना व्यक्त की जा रही है। सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिल सकता है वही केंद्र और उत्तर प्रदेश के मंत्रियों की कुर्सी भी छिन सकती हैं काफी दिनों से मंत्रिमंडल से बाहर चल रहे हैं सैयद शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी और राजीव प्रताप रूड़ी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है वही अजय मिश्र टेनी को संगठन में लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ मंत्रियों और दिग्गजों पर गाज गिर सकती है जहां-जहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं वहां के विधायको और मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है ।
वाराणसी में भी कम वोट मिलने पर हो रही है समीक्षा
वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं चुनाव लड़ रहे थे वहां के पांचो विधानसभा क्षेत्र में कम वोट मिलने पर पार्टी इसकी समीक्षा कर रही है। और हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ का आंकड़ा उठाया जा रहा है। कहां भाजपा को कम वोट मिले कहां ज्यादा मिले इसके पीछे क्या कारण था इसका पता लगाया जा रहा है । कम वोट मिलने के लिए कौन लोग जिम्मेदार है। उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है रोहनिया और सेवापूरी दोनों क्षेत्रों में भाजपा और उसके गठबंधन अपना दल एस के विधायक हैं जहां सेवापुरी से नील रतन पटेल नीलू भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े थे डॉक्टर सुनील पटेल अपना दल यस से विधायक हैं वहां की भी समीक्षा हो रही है की किन-किन क्षेत्रों में भाजपा को कितना वोट मिला और विपक्षी गठबंधन इंडी के प्रत्याशी अजय राय को ज्यादा वोट मिला । इसी तरह शहर उत्तरी शहर,शहर दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र में भी एक-एक बूथ के मतो का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है