राष्ट्रीय
संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुस रहे तीन गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली। संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड से घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को CISF के जवानों ने नाकाम कर दिया है। तीन मजदूर फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद CISF के जवानों ने तीनों की कोशिशों को नाकाम कर दिया। तीनों मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक तीनों मजदूरों के नाम कासिम, शोएब और मोनिस हैं। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर आईपीसी की कई गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना 4 जून दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन के गेट नंबर 3 की बताई जा रही है।
बता दें कि, पिछले साल 13 दिसंबर को दो युवक दर्शक दीर्घा से डेस्क पर कूद गए थे और उन्होंने कलर स्मॉग भी निकाला था। इस दौरान पूरे हॉल में धुंआ हो गया। इसके बाद से संसद की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
