धर्म-कर्म
गाजी मियां की शादी और उर्स पर जायरीनों ने की गुलपोशी
चादर चढ़ाई के लिए उमड़ा जन सैलाब
रिपोर्ट – श्रद्धा यादव
वाराणसी। सलारपुर इलाके में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह ! रविवार की सुबह सैयद सालार मसूद गाजी मियां का मेला लगाया गया, उन्ही में एक है !हजरत सैयद सालाह मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह गाजी मियां बाबा का दरगाह, जो वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र के बड़ी बाजार सलारपुर में स्थित है!
गाजी मियां के उर्स में मजार पर लगे मेले में वाराणसी और आसपास के श्रद्धालु फातिहा पढ़ने गुलपोशी और चादरपोशी के लिए आते है ! दरगाह कमेटी के गद्दीनसीन हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने बताया कि सदियों से हर साल धूमधाम से बारात निकाली जाती है सारी रस्में अदा होती हैं लेकिन गाजी मियां की शादी नहीं हो पाती!
बाबा की अनूठी शादी होती है शादी के जश्न में हिंदू, मुसलमान सभी शामिल होते हैं ! इसमें श्रद्धालु मुर्गों की कुर्बानी देते हैं और बच्चों का मुंडन भी करते हैं तथा उनके भविष्य के लिए मन्नते भी मांगते हैं !