पूर्वांचल
गाजीपुर : सड़क हादसे में दो युवकों ने गंवाई जान
गाजीपुर के नंदगंज थानाक्षेत्र के चोचकपुर रोड स्थित बरहपुर में बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अपने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि, सादात के वार्ड 2 निवासी राजमिस्त्री ओमप्रकाश पासवान का पुत्र संदीप पासवान अपनी बड़ी मां के घर बाइक से जा रहा था। इस बीच बरहपुर में बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के पिता ने थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी। चालक का पता लगाया जा रहा है।

जबकि दूसरे सड़क हादसे में सैदपुर क्षेत्र के भदैला गांव में बोलेरो ने सुभासपा के प्रदेश महासचिव अरविन्द राजभर सरोज के 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश राजभर को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अपने दोस्त राहुल यादव के साथ बाइक से बिहारीगंज डगरा आया था। वहां काम पूरा करके वो वापस लौट रहा था, इस बीच भदैला में बोलरो गाड़ी से टक्कर लगने के कारण हादसा हुआ। जिसके बाद ओमप्रकाश और राहुल को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने ओमप्रकाश राजभर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसका अंतिम संस्कार जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
