अपराध
25 लाख के लूट मामले में सिपाही बर्खास्त
मुंबई। सायन में कैफे मैसूर के मालिक नरेश नायक के घर पर कुछ दिन पहले हुई डकैती के मामले में पुलिस सिपाही बाबासाहेब को मंगलवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस केस में भागवत सहित छह आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।

जानकारी के अनुसार, 13 मई को सभी आरोपी 44 वर्षीय नायक के सायन घर में घुस गए थे। उन्होंने दावा किया था कि वे मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े हैं। उन्होंने नायक को बताया कि उनके पास लोकसभा चुनाव के लिए उनके घर में रखे गए काले धन के बारे में जानकारी है। उन्होंने इस बहाने घर की तलाशी ली और नायक द्वारा होटल में लेनदेन के लिए रखे गए 25 लाख रुपये लेकर भाग गए थे।
नायक द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद, जोन चार के डीसीपी प्रशांत कदम ने जांच शुरू की। डीसीपी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि इस क्राइम में एक पुलिस जीप का इस्तेमाल किया गया था। यह जीप मोटर वाहन (एमवी) विभाग की निकली, जिसे सिपाही बाबासाहेब भागवत इस्तेमाल करता था।
