वाराणसी
वाराणसी पहुंचे रामायण के राम, पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात
वाराणसी लोकसभा सीट में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है। मतदान से पहले बीजेपी नेताओं का वाराणसी दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में मेरठ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल सोमवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्हें अपने बीच देख काशीवासी गदगद हो गए और लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।
बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अरूण गोविल ने काशी पहुंचने पर सबसे पहले बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के लिए काशीवासियों से उनके पक्ष में जाने से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि वाराणसी आने का एक ही उद्देश्य है कि हमारे प्रधानमंत्री जी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके लिए जनसंपर्क करके लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करना। देशभर में माहौल काफी अच्छा है। प्रधानमंत्री ने 400 की बात कही है और वह होते दिखाई दे रही है। विपक्ष पर पूछे गए प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है बोलना उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
विपक्ष पर शायराने अंदाज में कसा तंज – अरूण गोविल ने कहा कि वाराणसी आने का उद्देश्य सिर्फ प्रचार प्रसार ही नहीं है। बल्कि बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद भी लेना है। बनारस कौन नहीं आना चाहता है। विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप वाले सवाल पर उन्होंने शायराने अंदाज में तंज करते हुए कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम कहना है, विपक्ष वहीं काम कर रहा है।