पूर्वांचल
चंदौली में बोले अखिलेश यादव – गठबंधन सरकार बनी तो आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे
400 पार का नारा बीजेपी भूल गई है, 140 सीट के लिए भी तरसेंगे : अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचे। चंदौली लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में अखिलेश यादव ने चंदौली वासियों से उनके पक्ष में जमकर वोट करने की अपील की है।

अखिलेश यादव जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि, मुझे लगा था इस बार 80 सीटों में एक सीट पर लड़ाई है, लेकिन जब से बनारस और आस-पास चुनाव में देख रहा हूं, जो माहौल दिखाई दे रहा है। इस बार बीजेपी के हाथ से 80 के 80 सीटें जाने वाली हैं। इन्होंने सपना दिखाया था बनारस को क्योटो बना देंगे। लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। बीजेपी के लोगों ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। लेकिन किसानों की खेती बाड़ी के साथ-साथ हमारे किसानों को संकट में डाल दिया। किसानों का पैसा अपनी जेब में रख लिए। किसान के हाथ कुछ नहीं लगा।

उन्होंने कहा कि, पूर्वांचल की धरती पर जैसे-जैसे चुनाव आया है यहां के लोगों ने बीजेपी के लोगों का होश उड़ा दिया है। दिल्ली वालों का भी आत्मविश्वास लड़खड़ाने लगा है। जो उनकी भाषणों में भी साफ नजर आता है। अब न जाने कौन सा भाषण दे रहे हैं। अब कोई सुनना नहीं चाहता है। जब वह चुनाव हारने लगे हैं तो न केवल अपना भाषण बदल रहे हैं बल्कि मंचों पर वह थर-थर कांप रहे हैं। इन्होंने 10 साल में बड़े-बड़े उद्योगपति कारोबारी बड़े-बड़े कारखाने चलाने वालों का लगभग 25 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। किसानों का कर्ज तो करोड़ों में नहीं था, उसका कर्ज तो केवल लाखों में था।

4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा। किसानों के पैदावार की कीमत दिलाने के लिए अगर एमएसपी के लिए कानूनी अधिकार भी दिलाना पड़ेगा तो करेंगे। इनकी सरकार में जितनी भी परीक्षा हुई है उन सब के पेपर लीक हुए।
