वाराणसी
वाराणसी : 28 मई को होगी अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जनसभा
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के सबसे चर्चित नेता सांसद राहुल गांधी की जनसभा वाराणसी के मोहनसराय में 28 मई को प्रस्तावित है।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 28 मई दिन मंगलवार दोपहर 3:30 बजे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जनसभा मोहन सराय गंगापुर रोड पर होगा।

रविवार को दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय, वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह रज्जू आदि नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर मंच के लिए टेंट वाले को निर्देशित किया। इसके अलावा हेलीपैड बनाने के लिए जगह का निरीक्षण किया।
