वाराणसी
ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगे पीएम मोदी : डॉ. प्रभात कुमार तिवारी
वाराणसी। रोहनिया के भुल्लनपुर स्थित प्रभात हॉस्पिटल के एमडी और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रभात कुमार तिवारी ने कहा कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने यहां के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।

प्रभात कुमार तिवारी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुआ अब तक किसी भी कार्यकाल में नही हुआ था। इस बार 400 पार ये सिर्फ नारा नही है, बल्कि जीत का उद्घोष है और इस जीत को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आम आदमी के अंदर सरकार के प्रति भरोसा है, इसलिए इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक बड़ी जीत होगी।
इस अवसर पर डॉ इंद्रजीत पांडेय, डॉ रविन्द्र सिंह, चद्रभूषण मिश्रा उर्फ टाना गुरु, धर्मेंद्र मिश्रा, संपूर्णानंद इत्यादि मौजूद रहे।
