Connect with us

पूर्वांचल

ओबरा में शुरु हुआ गर्मियों की छुट्टी में AVP टैलेंट का समर कैम्प

Published

on

गर्मियों की छुट्टियाँ बीतते ही है समर कैम्प की शुरुआत हो जाती हैं बताते चलें कि AVP टैलेंट हंट के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया हैं। आपको बता दे कि बुधवार ओबरा क्लब-4 में कैम्प का उद्दघाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तापतिय परियोजना के क्लब-के अध्यक्ष रवि भूषण तिवारी द्वारा फीता काटकर एवं भगवान गणपति जी का पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।

रवि भूषण ने बताया कि इस तरह के कार्यकर्मो के आयोजन होनी चाहिए क्योंकि बच्चें जो पूरी समय मोबाइल फोन में अपना समय खराब करते हैं वह अब कुछ अच्छा सिख जायेंगे जो जीवन में एक यादगार पल बना रहेगा।

वहीं परियोजना के इंजीनियर गिरीश सिंह एवं अवधेश यादव जो क्लब के संरक्षक हैं उन्होंने बताया कि AVP समर कैंप के द्वारा लगातार अच्छी रिजल्ट रही हैं हम लोग उम्मीद करते हैं कि इस सीजन भी बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

वहीं क्लब के महा संरक्षक अमित कुमार यादव ने AVP के डायरेक्टर विमलेश दीक्षित और प्रमोद कुमार का तारीफ करते हुये कहा कि हर बार इस समर कैम्प कुछ नया लेकर आये हैं और इस बार भी हमे उम्मीद हैं कि कुछ नया ही बच्चों को मिलेगा जो जीवन में एक अच्छी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। जब हम लोगों का समय था तो इस तरह की कोई एक्टिविटी सिखने को नही मिलती थी।

AVP समर कैम्प में जो भी एक्टिविटिस सिखने को मिलता हैं वह योगा, ताक्वांडो, पेंटिंग, डांसिंग व क्रॉफ्ट जैसे विषयों को जिस तरह से प्रस्तुत किया जाता हैं वह एक अच्छा मेसेज भी जनपद में जाता हैं।

Advertisement

वहीं यूनियन के अधिकारी एवं संगठन की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिये।AVP समर कैम्प के डायरेक्टर विमलेश और प्रमोद ने भी कैम्प की शुरुआत में बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें बताई और ट्रेनिंग की शुरूआत भी करते दिखे।अब देखना यह है कि AVP टैलेन्ट हंट द्वारा सीजन -3 में इस बार आने वाले 1महीने में बच्चे क्या-क्या सिखते हैं और किस तरह के परफार्मेंस करते हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page