Connect with us

पूर्वांचल

राहगीरों के लिए वार्ड सभासद ने प्याऊ का किया उद्घाटन

Published

on

सोनभद्र (ओबरा) : स्थानीय नगर के  सुदामा पाठक तिराहे पर बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के सभासद अमित गुप्ता के द्वारा राहगीरो के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया गया। सभासद गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर राहगीरों को पेयजल व्यवस्था के लिए घड़े का ठंडा पानी रखकर दिनोंरात सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कोई भी राहगीर पेयजल के अभाव में आहत न हो।

चिलचिलाती धूप में समुचित जलापूर्ति करना अहम कर्तव्य है, क्योंकि प्यास की वजह से कोई भी नागरिक असहज या हताश की स्थितियों को न झेले। इसको दृष्टिगत करते हुए अन्य चट्टी चौराहों और प्रतिष्ठानों को चिन्हित करके नगर पंचायत द्वारा जलापूर्ति जल्द ही कराया जाएगा।

इस दौरान युवा सहयोगी अरविंद सोनी, समीर माली, रामलाल जायसवाल, रिजवान अहमद, अभिषेक सेठ, कौशल पटेल, वसीम, राजू चौरसिया, डब्बू मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page