पूर्वांचल
शादी की 40वीं सालगिरह पर गणपत और कुसुम को बधाइयों का तांता
चंदौली। जयदेश न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार (ब्यूरो चीफ, चंदौली) गणपत राय और उनकी धर्मपत्नी कुसुम राय की शादी की 40वीं सालगिरह उनके पैतृक गांव चंदौली जिले के रेवसां में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर केक काटा गया और पति-पत्नी ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस कार्यक्रम में चंदौली संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर नारायण मूर्ति ओझा, जयदेश परिवार की ओर से सुमित जायसवाल, सोनाली पटवा, श्रुति सूर्यवंशी और शुभम कुमार सिंह शामिल रहे।

इसके अलावा अन्य विशिष्टजनों में मनोहर राम (ग्राम प्रधान रेवसां), सुभाष राय रैथा, अवधेश राय, पमपम राय, पंकज राय, पूर्व प्रधान सुजीत सिंह, श्री प्रकाश सिंह, रत्नाकर राय, संतोष सिंह, बांके यादव, हरजीत सरदार, पिंटू यादव, शिवम सिंह, मन्नी अली, ताज भाई, चकरू यादव, नंदू राय, राजन सिंह जवाहर सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक राजनेता पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।
