मनोरंजन
जस्टिन बीबर और हैली के घर गूंजेगी किलकारी, खास सेरेमनी के साथ अनाउंस की पत्नी की प्रेगनेंसी
इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बीबर के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। जस्टिन और हैली पहली बार माता-पिता बनने पर काफी एक्साइटेड हैं। अंतर्राष्ट्रीय पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अपने गानों से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं और वहीं दुनिया के सबसे प्रसिद्ध इंसानों में से एक हैं। पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं।

शुक्रवार को जस्टिन बीबर ने यह खुशखबरी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस के साथ साझा की है की वह पहली बार पिता बनने वाले हैं जिसमे उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी हैली के साथ तस्वीर और वीडियो पोस्ट की है।

जैसे ही जस्टिन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। किम कार्दशियन, केंडल जेनर, गिगी हदीद और कई अन्य सेलिब्रिटीज ने कपल को ढेर सारी बधाई दी है। वहीं, फैंस ने भी जस्टिन और हैली को माता-पिता बनने के लिए सिंगर के कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं। जस्टिन बीबर और हैली के इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से ज्यादा लाइक्स और लाखों कमेन्टस के जरिए दुनिया भर के फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं।

किम कार्दशियन ने जस्टिन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं!” केंडल जेनर ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “आहहह, यह खबर सुनकर फिर से आंसू आ गए।” इस दौरान कई लोगों ने उस समय को भी याद किया जब जस्टिन ने पिता बनने को लेकर अपना उत्साह साझा किया था। जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी पत्नी के साथ कितने बच्चे पैदा करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, “मैं उतने ही बच्चे पैदा करना चाहता हूं, जितने हैली चाहती है। मैं अपना छोटा सा परिवार चाहता हूं, लेकिन हां, यह उनका शरीर है तो वहीं फैसला करेंगी।”

