Connect with us

मनोरंजन

आमिर ख़ान ने लॉंच किया राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आँखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0

Published

on

एक दृष्टिबाधित बैंड ने आमिर खान, राजकुमार राव, अलाया एफ, शरद केलकर , उदित नारायण निर्देशक तुषार हीरानंदानी और निर्माता निधि परमार हीरानंदानी की मौजूदगी में इस सॉन्ग को परफॉर्म किया गया।

‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का दूसरा गाना- ‘पापा कहते हैं 2.0’ को मुंबई में एक भव्य और अनोखे तरीके से लॉन्च किया गया। गाने के ओजी स्टार आमिर खान के साथ-साथ राजकुमार राव, अलाया एफ, शरद केलकर , उदित नारायण , निर्देशक तुषार हीरानंदानी और निर्माता निधि परमार हीरानंदानी की मौजूदगी में एक दृष्टिबाधित बैंड द्वारा लाइव परफॉर्म किया । दृष्टिबाधित बैंड के सदस्यों ने आमिर खान के फेमस सॉंग ‘ऐ मेरे हमसफ़र’ के साथ ‘पापा कहते हैं’ पर भी परफॉर्म किया साथ ही इएस गाने पर आमिर ख़ान राजकुमार राव और उदित नारायण भी गुनगुनाते नज़र आये । बैंड के इस लाइव परफॉर्मन्स की फेन्स की जम कर सराहना की।

पापा कहते हैं 2.0 को उदित नारायण ने गाया है, और इसका म्यूजिक आदित्य देव ने रे क्रिएट किया है। जबकि ओरिजिनल म्यूजिक आनंद मिलिंद ने दिया है। गाने के बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी, ‘श्रीकांत – आ रहा है सबकी आँखें खोलने’ तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के अवसर पर देशभर में रिलीज होगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page