धर्म-कर्म
हनुमान जन्मोत्सव आज, राम भक्तों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
सनातन धर्म में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही खास मानी जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है। आज हनुमान जन्मोत्सव के दिन आप हनुमान जी को अपने श्रद्धा भाव के अनुसार पूज सकते हैं। देश भर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। यहां तक की लंबी लाइनों के बावजूद लोग हनुमान जी के दर्शन करने को लालायित हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव का होना वाकई अद्भुत है। आज के दिन आप हनुमान चालीसा, रामायण, बजरंग बाण का पाठ करके हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं।

अंजनी और केसरी के पुत्र हनुमान जी को वानर देवता, बजरंगबली और वायु देव भी कहा जाता है। कहा जाता है इसी दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। ऐसे में बजरंगबली के भक्त इस दिन को बेहद ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो, हनुमान जन्मोत्सव की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करना सबसे शुभ माना जाता है। अभिजीत मुहूर्त आज सुबह 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।

हनुमानजी की भक्ति से व्यक्ति को मानसिक शांति, शक्ति और संबल मिलता है। उनकी भक्ति से भक्त के संदेह और भय का निवारण होता है और जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। इनकी भक्ति से व्यक्ति में आध्यात्मिक उन्नति और गुणों की वृद्धि होती है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन कुछ धार्मिक उपाय करने से सुख, शांति, आरोग्य और लाभ की प्राप्ति होती है।
भगवान राम और सीता के प्रति अपनी अटूट भक्ति वाले हनुमान जी को अंजनेय भी कहा जाता है। हनुमान को उनकी अपार शक्ति और ताकत के लिए पूजा जाता है। हनुमान को विभिन्न नामों से जाना जाता है जिनमें मारुति नंदन, बजरंगबली, पवन पुत्र, वीर हनुमान, सुंदर और संकट मोचन, जो अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं।
