धर्म-कर्म
रामनवमी पर प्रभु श्री राम का हुआ सूर्य तिलक, भक्त हुए भाव विभोर
अयोध्या। बुधवार को रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या में रामलला के प्राकट्य बेला में मध्याह्न भगवान के ललाट पर सूर्याभिषेक हुआ। सूर्य की रश्मियां सटीक रूप से ललाट के बीच पर 11.58 मिनट से 12.02 मिनट तक रहीं। तकरीबन 4 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक रहा। जैसे ही रामलला के मस्तक पर सूर्य की पहली किरण पहुंची मंदिर का वातावरण भक्ति भाव में डूब गया। विधि-विधान के साथ भगवान राम की पूजा की गई और मंगल गीत और भजन गाया गया। सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ी, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के इस दिव्य सूर्य तिलक की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की। इसके अलावा देश-विदेश के तमाम रामभक्त भी इस दृश्य को देखने के पश्चात मनमोहित हो गए।
