वाराणसी
पति सास जेठ समेत 6 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सेवापुरी/जंसा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव निवासी गुंजा मौर्य पत्नी कृष्ण कुमार मौर्य ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ससुराल पक्ष के सास जेठ, जेठानी, सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट गाली गलौज व दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। बताते चले की हरसोस गांव निवासी विजय प्रसाद की पुत्री गुंजा मौर्य की शादी 5 जून सन 2015 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कृष्ण कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय शिव मूर्ति मौर्य निवासी दिनदासपुर के साथ संपन्न हुआ। शादी के बाद विवाहिता को एक पुत्री पैदा हुई जिसकी उम्र 4 वर्ष है।
विवाहिता ने आरोप लगाया है कि, पुत्री के जन्म के बाद से ही सास सविता देवी, पति कृष्ण कुमार मौर्य, जेठ शिव प्रकाश मौर्य,जेठानी सुमन मौर्य, देवर कृष्णकांत व आनंद ने मारना पीटना शुरू कर दिया। वहीं सास सविता देवी ने आये दिन ताना मारती है कि तुम कुलक्ष्मी हो तुमको लड़का पैदा नहीं हुआ और घर से निकाल दिया और कहा की तुम्हारा पिता शादी में कुछ नहीं दिया है। 10 लाख रुपया लेकर आओ तब घर में रहने दिया जाएगा।
वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कई बार पंचायत भी हुई लेकिन समस्या का हल नही निकल सका। जिससे तंग आकर विवाहिता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी। जिस पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ जंसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पडताल में जुट गयी है।