Connect with us

पूर्वांचल

सोनभद्र में एक जून को लोकसभा व विधानसभा के लिए होगा मतदान

Published

on

सोनभद्र। देश की 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर डुगडुगी बज गई है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए ज़िला प्रशाशन ने तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही सोनभद्रा जिला नक्सल बेल्ट होने के साथ साथ चार प्रदेशों से जुड़ा होने की वजह से चुनौतीयां भी ज्यादा है। वही कई इलाकों में अभी मोबाइल नेटवर्किंग को भी बडी समस्या है।

ऐसे में डीएम चंद्र विजय सिंह व एसपी डा यशवीर सिंह ने पूरी तरह से तैयारियों का जायजा लेते हुए मंगलवार को मीडिया के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव में किस तरह से शांति पूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराएंगे इसकी जानकी दिया।पांच विधानसभा वाले राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में कुल 1754175 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां सातवें व अंतिम चरण में मतदान कराया जाएगा इसको लेकर 14 मई 2024 तक नामांकन ,15 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 17 मई को नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा । जबकि 01 जून को मतदान तो 04 जून को मतगणना कराई जाएगी।

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में कुल 1754175 मतदाता अपने वोट डालेंगे मतदान के परिणाम में आधी आबादी की महत्वपूर्ण भागीदारी देखने को मिलेगी संसदीय क्षेत्र में 822095 महिला मतदाता निर्णायक भूमिका में रहेंगी। जबकि 932036 पुरुष मतदाता वोट डालेंगे। आदर्श आचार संहिता जारी होते ही जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी गई है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिले को 34 जोन ,144 सेक्टर में बांटा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह की तरफ से संबंधितों को जिम्मेदारियां दी गई हैं वहीं जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। डीएम चंद विजय सिंह ने बताया की इस बार सोनभद्र जिले में लोकसभा चुनाव के साथ ही एक विधनसभा दुद्धी का भी चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। डीएम ने बताया कि जिले में 07 मई 2024 को अधिसूचना जारी होगी जबकि नामंकन 14 मई 2024 को 15 मई को पत्रों की जांच को होगी। जबकि नाम वापसी की तारीख 17 मई 2024 को होगी। जानकी लोकसभा और विधानसभा के मतदान की तारीख 01 जून 2024 को और मतगणना 04 जून को होगा।

वहीं एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया रावटसगंज संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2019 के मुकाबले 2024 में संवेदनशील मतदान केदो की संख्या 135 से बढ़कर 166 हो गई है वहीं अति संवेदनशील मतदान केदो की संख्या 308 से बढ़कर 380 हो गई है इन मतदान केदो की सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ ही निगरानी के लिए भी प्रबंध किए जाएंगे। वही सोनभद्र जिला चार प्रदेशो से जुड़ा है और प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है ऐसे में बार्डर इलाके में चेकपोस्ट बनाया गया है। हर एक व्यक्ति व प्रत्येक वाहन पर पुलिस की नजर है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page