शिक्षा
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
प्रयागराज। राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज के विशेष शिविर का समापन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य प्रोफेसर अजय सिंह एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा मंचस्थ अतिथियों एवं प्राध्यापकों का बैच लगाकर एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य एवं अतिथियों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने प्रस्तुत की। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपासना, आस्था, पिंकी, अंजलि, अनुराधा, अनुराग ,अब्दुल आदि ने अपनी प्रस्तुति भाषण ,गायन ,नृत्य ,नाटक के माध्यम से अतिथियों को प्रभावित किया।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो डॉ विजय बहादुर सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति को उसके समाज के प्रति दायित्व से अवगत कराता है। प्राचार्य प्रोफेसर अजय सिंह ने स्वयंसेवकों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की पहली सीढ़ी का नाम अनुशासन है, जिसका पालन हम सभी को करना चाहिए।
कार्यक्रम समाप्ति पर उत्तम स्वयंसेवियों को मेडल प्रदान किए गए जिनमें उजाला ,सचिन ,वर्षा, मानसी ,अनुष्का ,अजीत, बबीता ,करण ,राजपाल, ममता ,कशिश ,साक्षी, अर्चना ,कविता आदि को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय से प्रोफेसर विवेक पांडे ,डॉ मुन्ना सिंह ,डॉ नीरज सिंह, डॉ शशी भूषण ओझा, डॉ दीपक सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शारदा सिंह ने किया।