शिक्षा
प्रयागराज : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हंडिया पीजी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता अभियान रैली
हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बासुपुर में शिविर का शुक्रवार को पाँचवा दिन था। एनएसएस में चयनित दोनों इकाईयों के 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सभी स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय बासुपुर के परिसर की साफ-सफाई की और पौधों की सिंचाई का कार्य किया।

आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों ने महिला दिवस पर जागरुकता अभियान व महिला सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ के विषय में बासुपुर एवं बाला गाँव में रैली निकाली। रैली का नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शारदा सिंह ने किया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के परीक्षा समन्वयक डा० शैलेन्द्र यादव जी ने स्वयं सेवकों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए महिला दिवस की बधाई दी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा० रविन्द्र कुमार ने सभी स्वयं सेवकों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महत्वपूर्ण व्याखान देते हुए विश्व की सर्वश्रेष्ठ चर्चित महिलाओं के विषय में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे जिनमें डा० शिवानन्द सिंह, डॉ रमेश कुमार, अरुणेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

