पूर्वांचल
अनियंत्रित वाहन ने बाइक में टक्कर मारी, दो गंभीर रूप से घायल
मिर्जापुर। स्थानिक कछवां थाने के आगे स्थित पेट्रोल टंकी के पास सोमवार की रात कछवां की तरफ से कटका की तरफ जा रही एक अनियंत्रित मैजिक माल वाहक वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे जलालपुर के रहने वाले दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये जयप्रकाश (55) पुत्र स्वर्गीय बच्चा तथा बैजनाथ (50) पुत्र राम आधार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक में टक्कर मारने के बाद मैजिक वाहन का ड्राइवर वाहन को लेकर कटका मार्ग की तरफ तेज गति से फरार हो गया।

घटना के बाबत घायलों ने मोबाइल से अपने स्वजनों को सूचना दी स्वजन आए और उन्हें 108 नंबर एंबुलेंस से आनन फानन में कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जहां से चिकित्सको ने गंभीर होने की स्थिति में रेफर कर दिया। स्वजन घायलो को निजी चिकित्सालय के लिए ले गए। वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पेट्रोल टंकी पर खड़ा कर दिया।
