Connect with us

अपराध

फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम लाखों की धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। एमआरएफ टायर का डीलरशिप की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाने की पुलिस ने सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 14 मोबाइल, 1 लैपटाप, 2 ए.टी.एम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।

इस सम्बन्ध में अबुजर अहमद ने साईबर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें MRF टायर डीलरशिप की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट के माध्यम से वादी मुकदमा को अपने झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी फीस, अप्रूवल फीस इत्यादि के नाम पर कुल करीब 12 लाख की धोखाधड़ी की गयी थी। जिसपर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. -005/2023 धारा -417, 420 भा.द.वि. व 66 आई.टी. एक्ट में दर्ज किया गया था। शिकायत पर साइबर पुलिस ने मोहब्बतपुर, शेखोपुर सराय (बिहार) निवासी गुलशन कुमार, विपिन सिंह और कुन्दन कुमार को गिरफ्तार किया है। इस टीम का सरगना गुलशन कुमार है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त गुलशन कुमार ने बताया कि, वह फर्जी आधार पर मोबाइल सिम लेते है, जिसके बाद फर्जी वेबसाइट बनाकर कस्टमर नंबर में अपना नंबर डाल देते है। उसके बाद फ्रेंचाइजी अप्रूवल व तमाम फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर बनाकर प्रोसिंस फी और अन्य फीस के नाम पर ठगते हैं।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, उप निरीक्षक नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, प्रभात कुमार द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय,कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, पृथ्वीराज सिंह, अवनीश सिंह, दिलीप कुमार, मनीष कुमार सिंह एवं सूर्यभान सिंह शामिल रहें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page