पूर्वांचल
‘अनुप्रिया पटेल हराओ’ अभियान का बजा बिगुल
मीरजापुर । कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी मंच की संयुक् पदाधिकारी की बैठक कछवां में हुयी जहां पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका मीरजापुर मनोज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में रहे। वक्ताओ में शिवशंकर चौबे पीसीसी सदस्य व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि मीरजापुर लोकसभा को बचाना है तो अनुप्रिया पटेल को हराना है। तानाशाह रवैया रखने वाली अनुप्रिया पटेल क्षेत्र में किसी के घर कभी नहीं दिखती। चुनाव आता है तो कुए की मेंढ़क की तरह दिखने लगती है। विकास बाधित है केंद्र के योजनाओं को अपना बताकर जनता में नाम कमाने का काम करती है। ऐसे भ्रष्ट जो जनता के विषय में कभी नहीं सोचने वाली सासंद को हराकर मीरजापुर से भागने का काम करना होगा तभी जाकर विकास होगा।

वहीं मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अनुप्रिया पटेल एक घातक बीमारी है हराकर भगाना है। यह बंटी बबली की जोड़ी आज गरीब झुग्गी झोपड़ी वाले डाक्टर कर्मचारी हर वर्ग के लोगों ने यह ठान लिया है ऐसी तानाशाह अनुप्रिया पटेल को हराकर जनपद से भागना है। जिनके द्वारा व्यापारी किसान गरीब झुग्गी झोपड़ी वाले हर वर्ग के लोगों का शोषण किया जा रहा है। हर वर्ग के लोगों का दायित्व बनता है की अपने मत का सही प्रयोग करें। पूरे जनपद में यात्री सेड लगा हुआ है, सांसद द्वारा यात्री सेड में भारी घोटाला किया गया है। पहले इसका जवाब दें लोकसभा की जनता अब जागरुक हो चुकी है। इनके कृत्य को जान चुकी है। ऐसे भ्रष्ट सांसद को जनता सबक आने वाले लोकसभा के चुनाव में अवश्य सिखाएगा।

सभा की अध्यक्षता अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना ने किया मुख्य रूप से जयदिप कुमार उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष राजन उपाध्याय, नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , रोसु तिवारी ,रमेश पांडेय ,जटाशंकर पांडेय, सभासद शेखर उपाध्याय, राजा उमर बैस्य ,हरिओम रस्तोगी, किशन जायसवाल गोलू , ओम उपाध्याय, चंचल उपाध्याय इब्राहिम, सतीश मिश्रा आदि रहे।
