पूर्वांचल
खाद्य सामग्री चोरी करते ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ दबोचा, जांच में जुटी पुलिस
सुल्तानपुर। दोस्तपुर थानाक्षेत्र में एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की फिर डायल 112 को बुलाकर आरोपी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस थाने पर आरोपी से पूछताछ कर रही है,आरोपी एक कुटी से गेंहू-चावल और दाल चोरी कर ले जा रहा था।

बताते चलें कि पूरा मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के ताजुद्दीनपुर जगईदास की कुटी का बताया जा रहा है कि इस कुटी में एक युवक घुस गया यहां से वो लगभग चार कुंटल चावल-दाल, भगोना और कुटी में रखे सामान व गेहूं लेकर भागने लगा। तभी ग्रामीणों की निगाह चोर पर पड़ गई। ग्रामीणों ने घेर कर आरोपी चोर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है स्थानीय गांव वालों ने पकड़े गए चोर को पहले जमकर धुना उसके बाद डायल 112 टीम को बुलाकर उनके हवाले किया।
वहीं पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि आरोपी थानाक्षेत्र के कुकुरभुकवा गांव का निवासी है। वो नशे का भी आदी है। इस बाबत दोस्तपुर थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर शेष विधिक कार्रवाई की जाएगी।
