पूर्वांचल
बदमाशों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी को मारी गोली
चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर रेलवे गेट के पास शुक्रवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी है। गोली मारने के तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल व्यापारी को गंभीर हालत में परिजनों ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर गए हैं।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर अलीनगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कपड़ा व्यापारी पर गोली चलाई जाने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी ज्ञान प्रकाश मिश्रा काफी लंबे समय से कपड़ा की सप्लाई जनपद के बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों को देते हैं।
Continue Reading
