Connect with us

वाराणसी

एयरपोर्ट कर्मी की साइकिल से गिरकर मौत

Published

on

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव स्थित हाईवे पर शुक्रवार को अपरान्ह साइकिल से गिर जाने के चलते चोट लग जाने से एयरपोर्ट कर्मी शिववचन पाल 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक रघुनाथपुर गांव का ही रहने वाला था।

कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि, शिववचन पाल एयरपोर्ट पर आउटसोर्सिंग के रूप में कार्यरत था । वह साइकिल से ड्यूटी कर घर वापस आ रहा था । रघुनाथपुर गांव के समीप हाईवे पर पहुंचने पर चक्कर आने से वह साइकिल से गिर गया । सर में चोट लग जाने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे बताए जाते हैं, जिनमें दो बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं ।

पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही हेतु लाश को कब्जे में ले लिया है । मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । फिलहाल कोई तहरीर परिजनों की ओर से नहीं मिली है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa