पूर्वांचल
अयोध्या जिले के युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, स्कार्पियो में मिला शव
परिजनों ने लगाएं हत्या के आरोप, जबकि पुलिस इसे मान रही दुर्घटना
सुल्तानपुर। जिले में खंडसा सराय बग्घा क्षेत्र के पास अयोध्या जिले के युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हुई है। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि हलियापुर पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अब मौत के सही कारणों का पता चल सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले के रौनाही थाना अंतर्गत नेवादा सोहावल निवासी अरुण कुमार तिवारी (40 वर्ष) पुत्र स्व: लल्लन तिवारी ददन नाम के एक व्यक्ति के साथ बीती रात निमंत्रण के लिए स्कार्पियो गाड़ी से निकले थे। बताया जा रहा है कि हलियापुर थानाक्षेत्र के जरई मोड़ के पास आगे एक तेज रफ्तार ट्रक को रपटते हुए स्कार्पियो गाड़ी भी जा रही थी। बताया जा रहा है यहां से करीब दो किमी आगे खंडसा सराय बग्घा के निकट राहुल की बाग के पास स्कार्पियो पाई गई। जिसमें अरुण तिवारी का शव पड़ा था व साथी लापता था। स्थानीय लोगों की माने तो वहां पर मारपीट भी हुई थी।वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दिया। जिस पर थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा मौके पर पहुंची अरुण को लेकर सीएचसी पिठला लेकर पहुंची जहां से डॉक्टर ने उन्हें अयोध्या रेफर किया। अयोध्या में डॉक्टर ने अरुण को मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम में भेजा गया।

इस मामले में अरुण के भाई अनिल को सोशल मीडिया से भाई की मौत की ख़बर मिली तो वो हलियापुर थाने पहुंचे,पीड़ित अनिल ने बताया कि हमारे भाई की हत्या की गई है ऐसी हमें आशंका है। लेकिन पुलिस ने हमसे दुर्घटना की तहरीर लिखाया है। वही इस मामले में एसओ अंजू मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
