पूर्वांचल
सिपाही पर हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 5 नामजद समेत अज्ञात पर SC/ST जानलेवा हमले का केस दर्ज
सुल्तानपुर। जिला पंचायत में गारद पर ड्यूटी देने वाले सिपाही पवन कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस सख्त हुई है। एससी/एसटी, जानलेवा हमले समेत कुल नौ धाराओं में पांच नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के समय ही एक हमलावर को हिरासत में लिया था, जिसे आज जेल भेजा गया है।
घटना कोतवाली नगर के जिला पंचायत परिसर की है। यहां सांसद मेनका गांधी का कार्यालय है। कोतवाली नगर में तैनात सिपाही पवन कुमार बुधवार रात जीप से यहां पहुंचे थे। थोड़े समय बाद जब वे गाड़ी लेकर आगे बढ़े तो सात-आठ लोग परिसर के अंदर बीच सड़क पर खड़े शराब पी रहे थे। सिपाही पवन ने गाड़ी का हॉर्न दिया तो नशेड़ी आगे बढ़े और गाड़ी का गेट खोलकर सिपाही पर हमला बोल दिया। सिपाही का आरोप हैं कि नशेड़ी अराजकतत्वों ने ईंट-पत्थर से हमला बोला।

हालांकि सिपाही पवन ने बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर अमरनाथ यादव निवासी केएनआई को पकड़ लिया था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने आज जेल भेजा दिया है। सिपाही की तहरीर पर गौतम सिंह, महेंद्र सिंह, जीतू यादव, विष्णु सिंह व अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। किसी भी कीमत पर आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।
