Connect with us

पूर्वांचल

चंदौली : रेलवे लाइन पार नई बस्ती वालों को जल्द मिलेगी जल निकासी की सुविधा

Published

on

केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने दिया 65 लाख का सहयोग

जलीलपुर गांव के रेलवे लाइन पार नई बस्ती में केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय के हाथों लगभग 65 लाख की लागत 800 मीटर बनने वाले नाले का आगामी होने वाले शिलान्यास के मद्देनजर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह व जिला मंत्री जितेंद्र पांडेय संयुक्त रूप से जगह का निरीक्षण करने पहुँचे।बताया जाता है कि, जलीलपुर गांव के रेलवे लाइन पार नईबस्ती में पिछले कई वर्षों से पानी निकासी की समस्या है।

पानी निकासी की समस्या के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक सहित जिला प्रशासन को पत्रक के माध्यम से कई बार अवगत कराया। फिर भी समस्या का समाधान नही हो पाया। पिछले वर्ष जलीलपुर गांव में लगे जनचौपाल कार्यक्रम में गांव रेलवे लाइन पार के लोगो ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय का समक्ष पानी की समस्या को रखा। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद निधि से पांच लाख व कार्यक्रम में मौजूद विधायक ने अपने निधि से पांच लाख देने की घोषणा किया।

उसके बाद जिला पंचायत निधि से नाला के लिए पैसा पास करवाया। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी कुछ दिनों लगभग 800 मीटर के नाले के लिए 65 लाख की लागत से शिलान्यास का कार्यक्रम होना है जिसके लिए गुरुवार की दोपहर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रपति सिंह व जिला मंत्री जितेंद्र पांडे ने संयुक्त रूप से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा नेता शुभम गुप्ता, सुभाष मौर्य, संजय पासवान,सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page