पूर्वांचल
क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
सोनभद्र। स्थानीय नगर में आगामी त्यौहार के उपलक्ष्य में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ। इस दौरान थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर चारू द्विवेदी ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र को रखते हुए नगर के माननीय गण के साथ पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।

इस बैठक में 8 मार्च शिवरात्रि एवं 12 मार्च से शुरू हो रहे रमजान के त्योहार एवं होली को मद्देनजर रखते हुए सभी को अवगत कराया गया कि सभी को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने का निर्देश दिया एवं आपस में भाईचारा रखते हुए त्योहार को संपन्न कराने का आदेश दिया और लोगों को यह भी आदेश दिया कि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित है। यदि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस बैठक में क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी, क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह, चौकी इंचार्ज एस के सोनकर,मोहम्मद ऐस खान, राजेश दुबे,दरोगा आशीष पटेल, समाजसेवी रमेश यादव, अग्रहरी,विपुल शुक्ला, संजय कनौजिया , अभिषेक सेठ, सभासद राकेश पासवान, अमित गुप्ता ,अरशद हुसैन ,पत्रकार साथी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
