अपराध
अज्ञात परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगा कर दी जान
प्रतापगढ़। बुधवार को थाना लीलापुर अंतर्गत क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र मिश्रा ने पोस्ट ऑफिस, साहेबगंज के सामने बनी सीढ़ी पर दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। जब लोगों द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को प्राप्त हुई तो उनके होश उड़ गए। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना थाना लीलापुर के प्रभारी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात उनके परिजनों ने खाना पीना खाकर सोने चले गए थे। सुबह उठते ही लोगों ने मृतक को लटकते हुए देखा जिसकी सूचना तत्काल उसके परिवार वालों को दी गई। मृतक जितेंद्र नशे का आदी हो गया था, जिससे उसका दिमाग कमजोर हो गया था। घटना के दिन शाम को भी वह नशे में ही था। मृतक जितेंद्र दो भाई में से बड़ा था। ऐसी दुखद घटना से उसके परिवार का रो-रो के बुरा हाल हो गया है।
