अपराध
रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
वाराणसी। सीआईबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार को सारनाथ स्थित न्यू मोबाइल वर्ल्ड के संचालक किशन कुमार पटेल को रेल टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि, वह IRCTC की फर्जी व्यक्तिगत यूजर ID से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को आरक्षित ई टिकट पर 800-1000 रूपये दलाली लेकर बेचता था।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से 10 व्यक्तिगत पहचान पत्र, 22529 रूपये की 14 ई टिकट, 1 मॉनिटर, 1 सीपीयू, 1 माउस, 1 प्रिन्टर, 1 कीबोर्ड, 1 मोबाइल एवं 2 अवैध सॉफ्टवेयर NEXUS & GADAR बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुधीर राय, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, विनय स्वरूप निषाद एवं रमेश यादव शामिल रहें।
Continue Reading
