वायरल
एटीएम से पैसा निकाल घर जा रहे युवक को लुटेरों ने लूटा
बांदा। एटीएम से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे साइकिल सवार युवक को बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ते में तमंचा लगाकर 40 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित में कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी है।
बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव निवासी श्रवण कुमार लगभग 4 बजे कलिंजर रोड में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपए निकाल कर साइकिल से अपने गांव जा रहा था। मोतियारी मार्ग पर आईटीआई के पास वह जैसे ही पहुंचा पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने साइकिल में पैर मार कर श्रवण कुमार को नीचे गिरा दिया और मौके से घसीट कर खेतों में ले गए। तीनों लुटेरों ने तमंचा दिखाते हुए युवक के जेब में पड़े 40 हजार रुपये निकाल लिए और बाइक से भाग गए।

घटना के बाद पीड़ित में डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और उससे पूरी जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि जब वह एटीएम में रुपए निकालने गया था उस समय बाहर खड़े युवकों ने उसके ऊपर गैस जैसी कोई चीज डाल दी थी जिससे उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था। बताया कि वहीं लड़के उसका पीछा करते-करते घटना वारदात तक पहुंचे हैं।
पीड़ित ने बताया कि मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। इधर कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। अपराध करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।
