पूर्वांचल
बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं अनामिका चाइल्ड केयर एंड हॉस्पिटल में उपलब्ध : डॉक्टर ऋषि कुमार
चंदौली। अनामिका चाइल्ड केयर एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर ऋषि कुमार, ( नवजात शिशु एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ) ने जयदेश न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि, मुझे बच्चों से बहुत लगाव रहा है इसलिए मैंने इस फील्ड (बाल चिकित्सा) को चुना। जिले में बच्चों से संबंधित ऐसा कोई हॉस्पिटल भी नहीं था। इस संस्था को हमने आज से 4 साल पहले स्थापित किया।
अपने शिक्षा के बारे में बताते हुए डॉक्टर ऋषि कुमार ने कहा कि, उन्होंने लुधियाना के ‘शाहीद करतार सिंघ सराभा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल सराभा’ से यू.जी. , जबकि रांची के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से पी.जी. पूरा किया है।
अस्पताल में उपलब्ध फैकल्टी और फैसिलिटी के बारे में बात करते हुए डॉक्टर ऋषि कुमार ने बताया कि, हमारे यहां नियोनेटोलॉजिस्ट और पेडियाट्रिक यह दोनों सुविधा उपलब्ध हैं। इसके अलावा हमारे यहां बच्चों से संबंधित वैक्सीनेशन भी होता है। बाकी हमारे यहां एनआईसीयू, पीआईसीयू, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है। जिसमें बच्चों में सीजनल चीजें होती हैं तो यह सारी दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा हमारे हॉस्पिटल में बच्चों से संबंधित सभी दवाइयां और मेडिकल स्टोर भी उपलब्ध है।
इसके अलावा बच्चों में वायरल फ्लू की बात करते हुए डॉक्टर ने बताया कि, बच्चों में मम्स की तरह टॉन्सिल्स और इसमें बुखार होने पर सामान्य लक्षण ( सर्दी-जुकाम ) आते हैं। जिसे क्योर होने में लगभग 5 से 7 दिन का समय लग जाता है। इसमें बच्चों की अपनी इम्यूनिटी काम करती है।

राम मंदिर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, यह बहुत सालों से एक ऐसा विषय था जिसे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। जब प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तब बहुत से लोगों की आंखों में आंसू थे। यह हम लोगों का एक सपना था हिंदुत्व को लेकर जो कि आज साकार हुआ है इस सत्र में।
आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, अभी इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं है, क्योंकि ज्यादातर पार्टियों ने अपने प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किए हैं। जब प्रत्याशी मैदान में आएंगे तब देखा जाएगा। जहां तक रही बात चंदौली जिले में विकास की तो यहां पर जो भी आए, किसी भी दल से आए, किसी भी क्षेत्र से आए जिससे हमारे चंदौली का विकास हो। फिलहाल में जिले को मेडिकल कॉलेज मिला है जो अच्छी बात है।
चंदौली जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि, चंदौली जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक है। बीच-बीच में हमारे सीएमओ और जिलाधिकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों को बुलाकर मीटिंग लेते रहते हैं जिसमें चिकित्सीय सुविधा एवं सेवा के बारे में विचार-विमर्श किया जाता है। स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में अगर हम डॉक्टरों को किसी दिक्कत का सामना करना होता है तो हम इस मामले को सीएमओ से अवगत कराते हैं और वह इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसका निस्तारण भी करते हैं।
हमारे हॉस्पिटल में सीमावर्ती राज्य बिहार से भी पेशेंट आते हैं। इसके अलावा आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। अगर किसी भी प्रकार का बच्चा बीमार होता है या असहाय है, इलाज कराने में असमर्थ है तो आप निश्चिंत होकर अनामिका चाइल्ड केयर एंड हॉस्पिटल आईए। हम और हमारी टीम आपके साथ खड़ी रहेगी किसी भी सूरत में।
अंत में उन्होंने जयदेश न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि, मैं जयदेश न्यूज़ के माध्यम से लोगों को यही कहना चाहता हूं कि, आने वाले चुनाव में सही प्रत्याशी का चुनाव करें और स्वस्थ रहें, मस्त रहें।
