वायरल
पीएम मोदी इस दिन लोकार्पित करेंगे देश को तीन नये एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मार्च के महीने में देश को तीन नये हवाई अड्डे की सौगात देंगे। आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे से विमानों का संचालन दो मार्च से शुरू होगा। इसके अलावा श्रावस्ती और चित्रकूट हवाई अड्डे का भी संचालन भी जल्द शुरू होगा। पीएम मोदी इन तीनों हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण कर सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
मंगलवार को एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने अपने टीम के साथ तैयारियों का जायजा लेने आजमगढ़ हवाई अड्डा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि, आजमगढ़ हवाई अड्डे से दो मार्च से उड़ान शुरू होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तकनीकी टीम पहुंच चुकी है। कुछ और अधिकारी जल्द ही आएंगे। एयरपोर्ट निदेशक के रूप में मुकेश यादव की नियुक्ति के साथ अन्य तकनीकी स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। विमानों का संचालन करने वाली एयरलाइंस फ्लाई बिग की पहली उड़ान आजमगढ़ – लखनऊ के बीच होगी।
आजमगढ़ के मंदुरी में हवाईपट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया गया है। इसकी निगरानी वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के जिम्मे होगी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे से पहले ही विमान सेवा शुरू हो गई है। जिसे वाराणसी के अधिकारी ही संचालित कर रहे है। आजमगढ़ हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के जिम्मे होगी।

तो वहीं श्रावस्ती हवाई अड्डे को 19 सीटों वाले विमानों का वाणिज्यिक संचालन शुरू करने के लिए फरवरी के प्रथम हफ्ते में ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) से 2 बी वीएफआर (दृश्य उड़ान नियम) का लाइसेंस प्राप्त हो गया था। फिलहाल यहां से छोटे विमानों का संचालन 2 मार्च से किया जाएगा। जिसकी शुरुआत श्रावस्ती से लखनऊ विमान सेवा के साथ होगी। पहले चरण में श्रावस्ती से लखनऊ, कानपुर, बनारस व प्रयागराज शहरों के लिए विमान सेवा मिलेगी। इसके बाद विस्तार होने के बाद दूसरे चरण में यहां से बड़े विमानों की आवाजाही होगी। तब रनवे का विस्तार भी किया जाएगा।
