वायरल
यूपी बोर्ड परीक्षा में गैरहाजिर चल रहें सैकड़ों से ज्यादा शिक्षक, सवा लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ा गणित का पेपर
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। लगभग ढाई सौ से ज्यादा की संख्या में शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित चल रहे हैं। इनके स्थान पर निजी विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और बोर्ड ने ऐसे निजी विद्यालयों को नोटिस जारी कर निर्देश भी दिया है। इसके अलावा अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

तो वहीं यूपी बोर्ड 10 वीं गणित का पेपर सवा लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ दिया है। कुछ विद्यार्थियों ने रिवीजन नहीं कर पाने की वजह से पेपर थोड़ा खराब होने की बात कही। हाईस्कूल के एक छात्र ने कहा कि, अधिक अंक वाले प्रश्नों में समय लगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को दोनों पालियों में प्रदेश में 1,46,839 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में गोंडा में दो तथा आजमगढ़ व शाहजहांपुर में एक-एक कुल चार छद्म (प्रॉक्सी या सॉल्वर) परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। चार परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।
