अपराध
हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
315 बोर की दो देशी पिस्तौल और एक बाइक बरामद
वाराणसी। लंका पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर की दो देशी पिस्तौल और एक बाइक बरामद किया है।
पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में और अपर पुलिस आयुक्त जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को उप निरीक्षक चौकी प्रभारी नगवां, अजय कुमार और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सामने घाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास से हुई।

जब उनसे असलहों का लाइसेंस मांगा गया तो वह बगलें झांकने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ लंका थाने में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिंटू कुमार बिंद और सुजीत पटेल दोनों बिहार के कैमूर भभुआ जिले के चांद थाना अंतर्गत छोटका अमाव, केसरी गांव के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल के अलावा बिना कागज़ात के एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
