Uncategorized
घाटमपुर विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के बीच संपन्न
वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर काशी विद्यापीठ, लोहता में प्रधानाध्यापक सनत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल एवं अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में विगत वर्षों की भांति विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। बच्चों द्वारा नृत्य व कविता पाठ एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। प्रधानाध्यापक सनत कुमार सिंह द्वारा अपने सम्बोधन के जरिये अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन व विद्यालय में उपस्थित ठहराव के लिये प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किये गये। रितिका, राधिका, मोहित, गणेश, सुंदरम, अदिति, धृति, अनुष्का, श्रेया, रिंकी, प्रिया आदि बच्चों को प्रधानाध्यापक सनत कुमार सिंह द्वारा कापी, पेन, पेंसिल इत्यादि भेंट किया गया। ग्रामवासी रामदुलारी देवी द्वारा बच्चों के बीच मिठाई वितरित किया गया। उक्त मौके पर विद्यालय के शिक्षक हरीराम,शशांक पाण्डेय,आशीष पाण्डेय,चन्दा सिंह, पुष्पा देवी सहित अभिभावकगण संगीता, सोनी देवी ,रेखा विश्वकर्मा,रीमा विश्वकर्मा, निर्मला पटेल, सीमा देवी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
