खेल
रूट के शतक से इंग्लैंड 300 के पार
आकाशदीप ने पहले टेस्ट मैच में झटके तीन विकेट
शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद संभली इंग्लिश टीम की पारी
रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच झारखंड की राजधानी रांची में खेले जा रहे वर्तमान क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की धैर्यपूर्ण खेली गई नाबाद 106 रनों की पारी तथा आठवें विकेट पर ओली रॉबिंसन 31 रन के साथ उनकी 56 रनों की साझेदारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद 7 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं।
चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर 90 ओवर में 7 विकेट पर 302 रन था। जो रूट ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए, यह उनके करियर का 31वां टेस्ट शतक है। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में लंच तक पांच विकेट गंवा दिए थे।