अपराध
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम हाजीपुर निवासी युवक ने बुधवार देर रात्रि को फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया । प्राप्त जानकारी अनुसार हाजीपुर निवासी चन्दन राम 24 पुत्र बनारसी राम ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, चन्दन राम बम्बई रह कर मजदूरी करता था व नशे का आदी था। उक्त युवक शादीशुदा था। मृतक दो भाइयों में छोटा था एवं मृतक चन्दन राम को दो लड़के है। कुछ ही दिनो पूर्व में चन्दन बम्बई से घर वापस आया था। युवक के ज्यादा नशे के सेवन से तंग पत्नी बच्चों संग मायके चली गई थी। उक्त युवक व पत्नी के बीच मायके से घर वापस लौट आने की बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच कीच-कीच होते रहती थी।
बुधवार को चन्दन नशे में देखा गया था व घर पहुंच कर अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात्रि को फंखे के हुक में साड़ी के फंदे पर झूल फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
