वाराणसी
25 फरवरी को आयोजित होगा अधिवेशन एवं सेमिनार
गुरुवार को रामकटोरा क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति वाराणसी जोन के अधिवेशन एवं सेमिनार के आयोजन की जानकारी दी गई।
समिति के जोनल सचिव संजय श्रीवास्तव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, 25 फरवरी को दिन में 11 बजे से हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सभागार दुर्गाकुंड मंदिर के सामने अधिवेशन एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें समिति के 10 जिलों के सचिव भाग लेंगे। इस अवसर पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है।

समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सचिव, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री अरूण असीम होंगे । कार्यक्रम के संयोजक राजीव गौतम, संचालक डॉक्टर पंडित प्रकाश मिश्र , सह संयोजक कुसुमलता श्रीवास्तव एवं डॉ. पंचदेव हैं। धन्यवाद ज्ञापन एवं मीडिया प्रभारी गंगा सहाय पाण्डेय है।
